बसतपुर गांव के समीप झीम नदी का डायवर्सन टूटने से आवागमन ठप

नेपाल क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण सोमवार की सुबह से एक बार फिर अधवारा समूह की झीम,

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 10:10 PM

सोनबरसा. नेपाल क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण सोमवार की सुबह से एक बार फिर अधवारा समूह की झीम, सिंगयाही व गोगा नदी उफान पर है. झीम नदी का पानी सोनबरसा बाजार नेपाल सीमा होते हुए पटेल नगर सरेह में जा कर फैल रही है. इधर, भारत नेपाल सीमा स्थित हनुमान चौक के समीप सड़क पर तीन फिट से अधिक पानी बह रहा है, जिसके चलते राहगीरों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि लोग ट्रक्टर से आर-पार कर रहे हैं. वहीं बसतपुर, जहदी, लक्ष्मीपुर, लालबंदी, छोटी मयुरवा, बड़ी मयुरवा, चिलरी व चिलरा गांव चारों तरफ से बाढ़ के पानी से घिर गया है. उधर, बसतपुर गावं से प्रखंड मुख्यालय आने वाली मुख्य सड़क पर झीम नदी पर बना डायवर्सन टूट जाने से सोमवार को छठे दिन भी आवागमन पूरी तरह से ठप रहा. लोग जैसे- तैसे दलकावा व नरकटिया होते हुए दस किलोमीटर दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय पहुंच रहे हैं. वहीं, लखनदेई नदी का पानी धीरे-धीरे कम रहा है. सीओ शिल्पी कुमारी ने बताया कि नेपाल में अधिक वर्षा होने के चलते पानी छोड़ा जा रहा. यही कारण है कि बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. अब तक सिर्फ बसतपुर गांव का डायवर्सन टूटने की खबर है. हनुमान चौक के समीप नेपाल जाने वाली मुख्य सड़क पर अधिक पानी का बहाव होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. सभी पंचायतों के हल्का कर्मचारी को बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाए रखने को लेकर सख्त निर्देश दिया गया है. किसी प्रकार की नुकसान होने पर उन्हें तुरंत रिपोर्ट करना है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version