आज से प्रारंभ होगा मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा मिशन मोड में लोकसभा निर्वाचन की तैयारी किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 8:53 PM

डुमरा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा मिशन मोड में लोकसभा निर्वाचन की तैयारी किया जा रहा है. सीतामढ़ी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पांचवे चरण के तहत 20 मई को मतदान होना है. इसको लेकर 19 अप्रैल से मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू होगा. प्रथम दिन डुमरा प्रखंड के कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा. जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम रिची पांडेय ने कर्मियों के प्रशिक्षण को लेकर प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग को आवश्यक गाइडलाइन से अवगत करा दिया है.

प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग ने प्रशिक्षण को लेकर कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है. उक्त प्रशिक्षण एनएसडीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित किया जायेगा. पहले दिन 19 अप्रैल को डुमरा प्रखंड तो 20 को डुमरा, बैरगनिया व बथनाहा के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसीतरह 21 को बथनाहा, बेलसंड व बोखरा, 22 को बोखरा, चोरौत, मेजरगंज व नानपुर, 24 को नानपुर, परिहार, परसौनी व पुपरी, 25 को पुपरी व रुन्नीसैदपुर, 26 को रुन्नीसैदपुर व सोनबरसा, 27 को सोनबरसा, सुप्पी व बाजपट्टी एवं 29 को बाजपट्टी व रीगा के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version