23 अप्रैल को हज यात्रा पर जानेवालों को दी जाएगी ट्रेनिंग

नगर स्थित मदरसा रहमानिया में 23 अप्रैल को हज यात्रा पर जानेवाले व्यक्तियों को ट्रेनिंग दी जाएगी. इस वर्ष जिले से 106 महिला पुरुष हज करने जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 9:33 PM

सीतामढ़ी. नगर स्थित मदरसा रहमानिया में 23 अप्रैल को हज यात्रा पर जानेवाले व्यक्तियों को ट्रेनिंग दी जाएगी. इस वर्ष जिले से 106 महिला पुरुष हज करने जायेंगे. मदरसा रहमानिया मेहसौल के पूर्व अध्यक्ष मो अरमान अली एवं डा नफीस अख्तर ने उक्त जानकारी दी. बताया गया कि मौलाना अब्दुल मन्नान कासमी, मौलाना इजहार मजाहिरी, मौलाना अब्दुल वदूद, मौलाना अजमत अली, मदरसा रहमानिया मेहसौल के मौलाना मो सोहराब मेहसौल्वी ट्रेनिंग देंगे.

Next Article

Exit mobile version