33 आईटी सहायक व कार्यपालक सहायकों का तबादला

डीएम रिची पांडेय ने लंबे अरसे से एक हीं स्थान पर कार्यरत 33 आईटी सहायक व कार्यपालक सहायकों का तबादला कर दिया है.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 9:25 PM

सीतामढ़ी. डीएम रिची पांडेय ने लंबे अरसे से एक हीं स्थान पर कार्यरत 33 आईटी सहायक व कार्यपालक सहायकों का तबादला कर दिया है. इन कर्मियों को तीन दिनों के अंदर नये स्थान पर योगदान करने का आदेश दिया गया है. जारी पत्र के अनुसार, जुलाई का वेतन नये स्थान से हीं मिलेगा. संबंधित पदाधिकारियों को उक्त कर्मियों को विरमित करने का निर्देश दिया है, अन्यथा ये कर्मी तीन जुलाई को स्वत : वितमित समझे जाएंगें. — इन कर्मियों का हुआ तबादला जलाल अख्तर का तबादला अनुमंडल कार्यालय सदर में किया गया है. इसी तरह संजय कुमार का अनुमंडल बेलसंड, वसंत कुमार का एसपी कार्यालय, राकेश कुमार व राजकिशोर पंडित का लोक सेवाओं का अधिकार कोषांग, उमेश कुमार का अनुमंडल पुपरी, सलज कुमार भारतीय व राजेश कुमार का जिला गोपनीय प्रशाखा, राजन कुमार का डीसीएलआर सदर कार्यालय, अमित कुमार का परिहार अंचल, फरहत जहां का रुन्नीसैदपुर अंचल, नादिर का अनुमंडल सदर, ब्रजेश कुमार का जिला स्थापना प्रशाखा, लवली ठाकुर, मनीता कुमारी, सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा व कुमारी शिप्रा का पीजीआरओ सदर कार्यालय, रामनरेश महतो को पीआरओ बेलसंड कार्यालय, हरेंद्र कुमार राम का पीजीआरओ सदर कार्यालय, संजीत कुमार, अजय कुमार, हेमंत कुमार, नेहा कुमारी व उर्मिला कुमारी का जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय, अरविंद कुमार ठाकुर का डीसीएलआर पुपरी के कार्यालय, संजीत कुमार, चंद्रमणी कुमार व नवीन कुमार का पीजीआरओ पुपरी कार्यालय, रंधीर कुमार का जिला विधि प्रशाखा, वंदना कुमारी का जिला शस्त्र प्रशाखा, अभय शंकर राम का अनुमंडल कार्यालय पुपरी, ज्योति कुमारी का जिला कल्याण कार्यालय, गोविंद कुमार का परिहार अंचल व आशुतोष कुमार का नानपुर प्रखंड कार्यालय में तबादला किया गया है. आधा दर्जन प्रखंड कर्मी का तबादला सुप्पी. स्थानीय बीडीओ समेत आधा दर्जन कर्मियों का तबादला कर दिया गया है. नये बीडीओ के रूप में रितेश कुमार का पदस्थापन हुआ है. वहीं, लेखपाल मनोज कुमार व रीना गुप्ता के स्थान पर तान्या गुप्ता व राघवेंद्र कुमार एवं तकनीकी सहायक कुंदन कुमार व संजीत कुमार के स्थान पर करण कुमार व गणेश कुमार को पदस्थापित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version