सीतामढ़ी. बुधवार की देर रात्रि तेज आंधी-तूफान के कारण शहर व आसपास के कई स्थानों पर पेड, टेलीफोन का पोल व बिजली के वायर को नुकसान पहुंचने की बात सामने आयी है. सदर अस्पताल के पश्चिमी गेट से सटे एक गुमटी की दुकान पर भारी भरकम पेड़ उखड़कर गिर गयी. जिसके कारण दुकान व घर को नुकसान उठाना पडा. वैसे इस घटना में किसी को कोई शारीरिक चोट नहीं लगी. इसी तरह रीगा रोड स्थित पुल के पास एक बड़ा पेड जड सहित उखडकर सडक पर गिर पडा. कई जगह सडक पर पेड की टहनी टूटकर गिरा हुआ था. तेज आंधी के चपेट में आने के कारण शहर में कई जगह टेलीफोन की पोल पूरी तरह से झुका हुआ था. जिसके कारण शहर के अस्पताल रोड में कई घंटे तक लाइट गुल रही. वहीं, कई जगह विद्युत विभाग के कर्मी सुखी लाठी से विद्युत वायर पर गिरी पेड़ की टहनी को हटाते देखे गये. मालूम हो कि रात्रि करीब 2.00 बजे के करीब तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश भी हुई थी. जिसके कारण पुराने पेड़ों को काफी नुकसान हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है