15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारगिल शहीद मेजर चंद्रभूषण द्विवेदी को दी गयी श्रद्धांजलि

वेटरंस इंडिया, सीतामढी़ (अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन) द्वारा कारगिल शहीद मेजर चंद्रभूषण द्विवेदी के शहादत दिवस पर

सीतामढ़ी. वेटरंस इंडिया, सीतामढी़ (अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन) द्वारा कारगिल शहीद मेजर चंद्रभूषण द्विवेदी के शहादत दिवस पर नगर स्थित नगरपालिका विद्यालय परिसर में स्थित शहीद मेजर चंद्रभूषण द्विवेदी के स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. डॉ रेणु चटर्जी ने बताया कि कारगिल युद्ध के दौरान दो जुलाई 1999 को इनकी शहादत हुई थी. उस समय स्व द्विवेदी 315 फिल्ड रेजिमेंट के उप कमान अधिकारी के पद पर सेवारत थे. अपने साथी जवानों की सुरक्षा करते हुए शहीद हुए थे. संगठन के अध्यक्ष रामबाबू महतो ने बताया कि सरकार शहादत के वक्त बहुत बड़े-बड़े वादे करती है, लेकिन वादा पूरा नहीं करती है. यह चिंता का विषय है. संगठन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने कहा कि स्कूल परिसर में बना स्मारक स्थल जर्जर स्थिति में है. कारगिल चौक स्थित कारगिल द्वार की भी मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण की जरूरत भी है, लेकिन इस ओर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं है. संरक्षक डॉ प्रतिमा आनंद ने कहा कि हमें शहीदों की शहादत को याद रखना चाहिए और इनकी कहानी अपने बच्चों को सुनानी चाहिए. कार्यक्रम में पूर्व सैनिक वीरेंद्र यादव, सुबेदार लक्ष्मी प्रसाद, सुबेदार राम इकबाल भगत, युवा टीम के विजय पासवान, विद्यालय प्रधान अंजू कुमारी, अंजुमन बानो, पुष्पा कुमारी, पूनम सिंह, नित्यानंद सिंह, अमित कुमार चौधरी, अंजू रानी, मीना रानी, किरण कुमारी, रश्मि कुमारी, रेखा कुमारी, कुमारी रत्ना, अलका कुमारी, मीना कुमारी व वीणा कुमारी समेत अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें