15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नव निर्मित मेडिकल कॉलेज के समीप ट्रक चालक का शव बरामद

डुमरा थाना के मुरादपुर गांव के समीप नव निर्मित मेडिकल कॉलेज के समीप एक ट्रक चालक का शव पुलिस ने बरामद किया है.

सीतामढ़ी. डुमरा थाना के मुरादपुर गांव के समीप नव निर्मित मेडिकल कॉलेज के समीप एक ट्रक चालक का शव पुलिस ने बरामद किया है. चालक की मौत संदेहास्पद है. यह सूचना मिलने पर चालक के सहयोगियों व स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर 112 नंबर पुलिस स्थल पर पहुंची. पुलिस ने आवश्यक जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. मृतक की पहचान औरंगाबाद जिले बक्सर गांव निवासी झुमन बिन के 35 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार जय माता दी कंस्ट्रक्शन के तहत बीआर 01जीएन 8444 पर बालू लाद कर चालक रंजीत नव र्निमित मेडिकल कालेज में अनलोड करने शनिवार को आया था. रविवार को बंद होने के कारण बालु अनलोड नहीं हुआ. रंजीत के साथ उसके कंपनी की तीन गाड़ी थी. रविवार की शाम को रंजीत के अन्य दोस्तों द्वारा मांसाहारी खाना बनाया. लेकिन रंजीत ने मांसाहारी खाना खाने से मना कर खुद शाकाहारी खाना बनाया. खाना बनाकर ट्रक को धोने के बाद खुद स्नान कर खाना खाकर सो गया. जब सुबह आसपास के लोगों टहलने निकले तो देखा कि सड़क पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें