सीतामढ़ी. जिले में शीतलहर के साथ कनकनी वाली ठंड का सिलसिला तेज होता जा रहा है. जिले का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे आ गया है. मंगलवार को जिले का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री दर्ज किया गया, जिसके चलते लोगों ने मंगलवार को अबतक का सबसे अधिक ठंड महसूस किया. लोग कांपने को मजबूर थे. हालांकि, धूप निकलने में अधिक देर नहीं लगी. सुबह करीब नौ बजे तक आसमान साफ हो गया, जिसके बाद शुरुआत में धुंधली धूप खिली, लेकिन बाद में जैसे-जैसे कोहरा छंटता गया, वैसे-वैसे धूप में भी गर्मी बढ़ती गयी, जिसके चलते लोगों के काम-काज पर कोई खास प्रभाव पड़ा. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों में जिलेवासियों को और ठंड का सामना करना पड़ सकता है. कोल्डे-डे का सिलसिला अगले कई दिनों तक लगातार चलने का अनुमान है. बुधवार और गुरुवार को भी करीब नौ डिग्री सिल्सिय न्यूनतम तापमान रहने का अनुमान है. वहीं, शुक्रवार तक जिले का न्यूनतम तापमान करीब आठ डिग्री तक गिरने का अनुमान है, इसलिये बच्चे, बुजुर्ग, बीमार और मवेशियों की विशेष देखभाल का समय आ चुका है. सभी को प्रकृति के बदले मिजाज को देखते हुए ठंड से सतर्क रहने की जरूरत है. बता दें कि ठंड बढ़ने के साथ ही शहर के कपड़ों की दुकानों में भी गर्म कपड़ों की खरीददारी को लेकर भीड़ देखने को मिला. प्रधान वैज्ञानिक डॉ प्रसाद समेत स्थानीय कई किसानों ने बताया कि सालों बाद ऐसा हुआ है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में इतनी ठंड आयी है. पिछले छह-सात वर्षों के अंदर दिसंबर के अंतिम सप्ताह या जनवरी के पहले सप्ताह से ठंड का सितम शुरू होता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है