रीगा में बारात के दौरान गोली मारने के मामले में दो गिरफ्तार

रीगा थाने की पुलिस टीम ने बीते 26 जून की रात रामनगरा गांव के वार्ड नंबर चार में बारात के दौरान मो मुन्ना रंगरेज पिता मो र

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 9:55 PM

सीतामढ़ी. रीगा थाने की पुलिस टीम ने बीते 26 जून की रात रामनगरा गांव के वार्ड नंबर चार में बारात के दौरान मो मुन्ना रंगरेज पिता मो रज्जाक को गोली मारकर जख्मी करने के मामले में दो युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों की पहचान गांव के दिलीप साह के पुत्र मुकेश कुमार एवं रामनगरा शंकर चौक निवासी स्व परिक्षण सिंह के पुत्र संतोष कुमार के रुप में की गयी है. सदर एसडीपीओ-2 रामकृष्णा ने शुक्रवार को बताया कि मो मुन्ना रंगरेज के घर बारात जाने की तैयारी चल रही थी. शादी में शामिल होने के लिए मो मुन्ना रंगरेज के रिश्तेदार मो अब्बास रंगरेज भुतही से आये थे. इसी क्रम में मो अब्बास के जांघ में गोली मार दिया गया था. गोली मारने वाले की पहचान मो अब्बास के द्वारा गिरफ्तार दोनों युवक के रुप में की थी. इस संबंध में फर्दबयान के आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसके बाद त्वरित कार्रवाई कर उक्त दोनों आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. कार्रवाई दल में अपर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी, प्रपुअनि धीरज कुमार, पुअनि महेंद्र उरांव, पीटीसी लक्ष्मण सिंह सशस्त्र बल के साथ शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version