26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहसौल में जालसाजी मामले में महिला समेत दो गिरफ्तार

मेहसौल ओपी की पुलिस ने शनिवार की शाम जालसाजी मामले में महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

सीतामढ़ी. मेहसौल ओपी की पुलिस ने शनिवार की शाम जालसाजी मामले में महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने इसकी पुष्टि की है. गिरफ्तार आरोपियों में पुनौरा थाना क्षेत्र के पुनौरा गांव निवासी ललिता देवी एवं कंचन प्रसाद शामिल है. बताया गया है कि वर्ष 2016 में दोनों के विरुद्ध थाने में जालसाजी का मामला दर्ज था. विभिन्न कांडों में जब्त देसी व विदेशी शराब का विनष्टीकरण

फोटो-6 जब्त शराब का जेसीबी से विनष्टीकरण कराती सीओ.

रीगा. स्थानीय थाने की पुलिस ने रविवार को विभिन्न कांडों में जब्त शराब का थाना परिसर में विनष्टीकरण किया गया. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह सीओ कुमारी ममता ने बताया कि कुल 1506 लीटर देसी शराब, 34 लीटर विदेशी शराब, 17 लीटर ताड़ी तथा 15 लीटर चुलाई शराब का विनष्टीकरण किया गया है. विनष्टीकरण में जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया गया है. इस मौके पर मालखाना प्रभारी पुअनि नवल किशोर पासवान समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

दुष्कर्म मामले में फरार अभियुक्त के घर चिपकाया इश्तेहार

रीगा. कन्हौली थाने की पुलिस ने रविवार को पोसुआ गांव में चितरंजन राय के पुत्र धर्मलाल राय के घर कोर्ट से निर्गत इश्तेहार चिपकाया. पुलिस के मुताबिक, धर्मपाल राय कन्हौली थाना क्षेत्र के एक दुष्कर्म मामले का अभियुक्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें