1110 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ दो गिरफ्तार
शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शराब की बड़ी खेप जब्त की है.
परिहार. शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शराब की बड़ी खेप जब्त की है. परिहार पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 1110 बोतल नेपाली सौंफी शराब जब्त करने के साथ ही दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि उसके दो साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. पुलिस ने मौके से चार बाइक भी जब्त की है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान परिहार थाना क्षेत्र के धामी टोल निवासी सकलदेव सहनी के पुत्र प्रिंस कुमार तथा परिहार थाना के ही नोनाही गांव निवासी बंसलाल सहनी के पुत्र मधु कुमार के रूप में हुई है. –फरार दो तस्कर धरहरवा गांव के जबकि भागने वाले तस्करों का नाम परिहार थाना के धरहरवा गांव निवासी सोगारथ राय के पुत्र कौशल कुमार एवं नरेश राय के पुत्र रणधीर कुमार बताया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि चार बाइक से मसहा के रास्ते शराब लेकर सरदलपट्टी की ओर ले जाया जा रहा है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस सरदलपट्टी से मसहा जाने वाली पथ में पहुंची. सामने से चार बाइक पर पीछे जूट की बोरी में बांधे चार लोग आते दिखे. पुलिस पर नजर पड़ते हीं चारों बाइक रोक कर पैदल भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर प्रिंस एवं मधु को पकड़ लिया. जबकि कौशल एवं रणधीर भागने में सफल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है