बेला(सीतामढ़ी). भेड़रहिया एसएसबी कैंप के जवानों ने नेपाली एवं भारतीय करेंसी के साथ दो नेपाली युवक को गिरफ्तार किया है. जवानों ने दोनों की बाइक भी जब्त कर ली है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान नेपाल के सर्लाही जिले के बैलबांस निवासी एजाजुल अंसारी के पुत्र रहमत अंसारी एवं सलाउद्दीन अंसारी के पुत्र समालुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है. दोनों के पास से कुल 2 लाख 66 हजार 50 नेपाली तथा 22 हजार 500 के भारतीय नोट बरामद किए गए हैं. एसएसबी ने गिरफ्तार आरोपितों के साथ ही जब्त रुपए एवं बाइक को थाने की पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, एसएसबी पिलर स्तंभ संख्या 316 के समीप भारतीय क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान रहमत एवं सलाउद्दीन अलग-अलग बाइक से वहां पहुंचे. तलाशी के क्रम में उनके पास से नेपाली एवं भारतीय मुद्रा बरामद हुआ. जिसके बाद एसएसबी ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
2.88 लाख भारतीय व नेपाली मुद्रा के साथ दो गिरफ्तार
भेड़रहिया एसएसबी कैंप के जवानों ने नेपाली एवं भारतीय करेंसी के साथ दो नेपाली युवक को गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement