डुमरा में ब्रांडेड विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार रात गुप्त सूचना के आधार पर डुमरा से भारी मात्रा में ब्रांडेड विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है.
सीतामढ़ी. मद्य निषेध व उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार रात गुप्त सूचना के आधार पर डुमरा से भारी मात्रा में ब्रांडेड विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान गाढ़ा थाना क्षेत्र के प्रेमनगर निवासी रंजन कुमार एवं दरभंगा निवासी अजय कुमार उर्फ त्रिलोक के रूप में की गयी है. इनके पास से 750 एमएल आठ बोतल ब्लेंडर प्राइड, 10 बोतल सिग्नेचर, 11 बोतल टीचर्स और 13 बोतल रेड लेबल बरामद की गयी है. उत्पाद अधीक्षक ओमप्रकाश ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि उत्पाद सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम शराब को लेकर छापेमारी कर रही थी. इस दौरान डुमरा के शंकर चौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क के पास जांच के लिए बाइक सवार को रोका गया. जांच के दौरान बाइक सवार के पिट्ठू बैग और बाइक में टंगा झोला से 15 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. इसके बाद बाइक सवार रंजन कुमार को उत्पाद विभाग की टीम ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसमें रंजन ने बताया कि चिल्ड्रेन पार्क के समीप ही एक घर से शराब लेकर प्रेमनगर में बेचने जा रहा था. रंजन से मिली सूचना के आधार पर चिल्ड्रेन पार्क के समीप सुनील सिंह के घर में छापेमारी की गयी. इसमें सुनील सिंह के मकान में किराए पर रह रहे दरभंगा निवासी अजय कुमार उर्फ त्रिलोक के किचन से झोला व सूटकेस ब्रांडेड शराब टीर्चस, ब्लेंडर और रेड लेबल की बोतलें बरामद की गयीं. इसके बाद त्रिलोक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी टीम में सब इंस्पेक्टर के अलावा पीएसआइ प्रितम कुमार, एएसआइ पंकज कुमार, नीरज कुमार महिला सिपाही अंजलि कुमारी, राजू कुमार, अरविंद कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है