16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ बाइक सवार दो तस्कर गिरफ्तार

मद्य निषेध विभाग द्वारा सुरसंड थाना क्षेत्र के धनाढ़ी मोड़ व बखरी बाजार के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 11 लीटर नेपाली सौंफी शराब के साथ बाइक सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

पुपरी. मद्य निषेध विभाग द्वारा सुरसंड थाना क्षेत्र के धनाढ़ी मोड़ व बखरी बाजार के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 11 लीटर नेपाली सौंफी शराब के साथ बाइक सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. तस्करों की पहचान सुरसंड निवासी विश्वजीत कुमार ठाकुर व लोहैठा निवासी दीपक कुमार के रूप में की गयी है. सअनि रजत कुमार चौधरी के लिखित बयान के आधार पर मद्य निषेध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. स्टेशन रोड से बाइक की चोरी

पुपरी. नगर स्थित स्टेशन रोड से अज्ञात चोरों द्वारा एक बाइक की चोरी कर ली गयी है. इस संबंध में बाइक मालिक पुपरी गांव निवासी संजय शर्मा के आवेदन पर स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बताया है कि वह अपनी ग्लैमर बाइक से गणेश पूजा विसर्जन देखने के लिए आया था. स्टेशन रोड से बाइक की चोरी कर ली गयी.

शराब व बाइक जब्त, तस्कर फरार

सुरसंड. स्थानीय पुलिस ने रविवार की शाम गोपालपुर गांव के समीप एनएच-227 पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल की 20 बोतल देसी शराब व एक बाइक को जब्त कर लिया. जबकि पुलिस की गश्ती वाहन को देखते ही तस्कर शराब व बाइक छोड़कर भाग निकला. पुलिस ने शराब व बीआर 30 टी-5724 नंबर की बाइक को जब्त करते हुए अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें