23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चा चोर के संदेह में दो भाइयों को पीट-पीट कर किया जख्मी

थाना क्षेत्र के पठनपुरा गांव के सरेह स्थित नदी किनारे शनिवार की शाम कुछ लोगों ने बच्चा चोर के संदेह में दो सहोदर भाइयों को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

सुरसंड : थाना क्षेत्र के पठनपुरा गांव के सरेह स्थित नदी किनारे शनिवार की शाम कुछ लोगों ने बच्चा चोर के संदेह में दो सहोदर भाइयों को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने भीड़ की चंगुल से दोनों भाइयों को छुड़ाकर इलाज के लिए पीएचसी ले गयी. दोनों की पहचान थाना क्षेत्र के मलाही गांव के वार्ड संख्या पांच निवासी रामहरि मंडल के पुत्र विनय कुमार मंडल व बिकू मंडल के रूप में हुई है. दोनों भाई बाहर में रहकर मजदूरी करता है. होली पर्व में दोनों घर आया था.

जानकारी के अनुसार बिकू मंडल अपने एक दोस्त के साथ सरेह में घूमने गया था. जहां वह एक बच्चा के साथ बातचीत करने लगा. इसी बीच सरेह में घास काट रही महिला की टोली को बच्चा चोर का संदेह हुआ. महिलाओं द्वारा बच्चा चोर का शोर मचाये जाने के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा होने लगी व बिकू मंडल भीड़ के हत्थे चढ़ गया. भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. जबकि उसका दोस्त अपनी जान बचाकर भाग निकला.

इसी क्रम में उसका भाई विनय अपने दोस्त को रुपया देने उसी रास्ते से कबड़ा गांव जा रहा था. भाई को पिटते देख विनय वहीं पर रूक गया व लोगों ने उसे उसका दोस्त समझकर उसकी भी पिटाई कर दी. साथ ही दोनों भाई को एक कमरे में बंद कर दिया. ग्रामीणों द्वारा दी गयी सूचना पर दारोगा यादवेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पठनपुरा गांव पहुंचकर दोनों भाइयों को मुक्त करा इलाज के लिए पीएचसी ले गए, जहां दोनों इलाजरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें