बैरगनिया में नौ मवेशियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 20 वीं बटालियन ने तस्करी के नौ मवेशियों के साथ दो पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पशु तस्कर की पहचान नेपाल के रौतहट जिले के राजपुर कुड़िया गांव निवासी मुस्ताक खान व राजू खान के रूप में की गयी है.
बैरगनिया : इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 20 वीं बटालियन ने तस्करी के नौ मवेशियों के साथ दो पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पशु तस्कर की पहचान नेपाल के रौतहट जिले के राजपुर कुड़िया गांव निवासी मुस्ताक खान व राजू खान के रूप में की गयी है. जब्त मवेशियों में सभी गाय व बछड़े हैं.
थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा मामले में एसएसबी के उप निरीक्षक अभिनेष के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें कहा गया है कि गिरफ्तार दोनों तस्कर जब्त मवेशियों को नेपाल से लेकर भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे. जिसे ड्यूटी पर तैनात एसएसबी जवानों ने लालबकेया नदी के किनारे नो-मेन्स लैंड के पास गिरफ्तार किया. जब्त मवेशियों को नगर के डुमरवाना स्थित गोशाला को सुपूर्द किया गया है.
वहीं मामले में पशु अत्याचार अधिनियम के अंर्तगत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. गिरफ्तार पशु तस्करों ने पूछताछ में बताया कि जब्त मवेशी नेपाल के राजपुर कुड़िया गांव निवासी मो समीरुल का है. वह दोनों पशुओं को पहुंचाने के लिये भारतीय सीमा क्षेत्र में जा रहा है.
बताया जा रहा है कि इन दिनों इंडो-नेपाल बॉर्डर पर पशु तस्कर सक्रिय है. जो नेपाल से गाय भारतीय सीमा क्षेत्र में लाते हैं. वहीं भैंस को भारत से नेपाल भेजते है.
मालूम हो कि इससे पहले भी करीब दस दिन पहले एसएसबी जवानों ने तस्करी के 49 मवेशियों को जब्त किया था. उस समय तस्करो द्वारा भैस को भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल की ओर ले जाया जा रहा था.