अंबेडकर कल्याण छात्रावास से दो देसी पिस्तौल बरामद

नगर थाने की पुलिस टीम ने मंगलवार की रात सदर अस्पताल रोड स्थित अंबेडकर कल्याण छात्रावास में छापेमारी की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 9:32 PM

सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस टीम ने मंगलवार की रात सदर अस्पताल रोड स्थित अंबेडकर कल्याण छात्रावास में छापेमारी की. इस दौरान छात्रावास के कमरे से दो देसी पिस्तौल बरामद किया गया. हालांकि इस दौरान बदमाश पकड़ा नहीं जा सका. कार्रवाई टीम का नेतृत्व कर रहे सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मंगलवार को जिला कल्याण पदाधिकारी, सीतामढ़ी से सूचना प्राप्त हुआ था कि सीतामढ़ी स्थित अंबेडकर कल्याण छात्रावास के सीनियर छात्र, जो हॉस्टल छोड़ चुके हैं, जूनियर छात्रों के साथ मारपीट किये हैं तथा गोली मारने इत्यादि की धमकी दी जा रही है. सूचना के आलोक में विशेष टीम का गठन कर जिला कल्याण पदाधिकारी, सीतामढ़ी एवं नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह के साथ उक्त छात्रावास में छापेमारी की गयी. छात्रावास के विद्यार्थियों की निशानदेही पर कुछ कमरों को चिन्हित कर तलाशी ली गयी, जिसमें छात्रों द्वारा भरपुर सहयोग किया गया. छात्रावास के पुराने बिल्डिंग के रूम नंबर 30 से दो देसी पिस्तौल बरामद की गयी. पूछताछ के क्रम में बताया गया कि कमरा तीन लड़कों के नाम पर आवंटित है. जिस कमरे में अन्य बाहरी लड़कों का काफी आना-जाना रहता था. इस मामले में नगर थाना में आर्म्स अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें संजीव कुमार, रितेश कुमार, बथनाहा थाना क्षेत्र के पंथपाकड़ गांव निवासी तेजनारायण पासवान के पुत्र अविनाश आनंद, बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बसहा मधुबन गांव के वार्ड नंबर 7 निवासी फेकू पासवान के पुत्र हरेंद्र पासवान व एक अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. कार्रवाई टीम में पीटीसी संतोष कुमार सिंह, सिपाही सुनील कुमार एवं कौशल किशोर यादव भी शामिल रहे. बकौल एसडीपीओ, इस मामले के अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version