27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल व्यवसायी से लूट मामले में दो बदमाश गिरफ्तार

एसआइटी ने बुधवार की रात मेहसौल थाना क्षेत्र के मेहसौल गोट में छापेमारी कर मोबाइल व्यवसायी से कैश व मोबाइल लूट मामले में संलिप्त दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

सीतामढ़ी. पुलिस अधीक्षक अमित रंजन के निर्देश पर गठित एसआइटी ने बुधवार की रात मेहसौल थाना क्षेत्र के मेहसौल गोट में छापेमारी कर मोबाइल व्यवसायी से कैश व मोबाइल लूट मामले में संलिप्त दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मेहसौल थाना क्षेत्र के मेहसौल गोट वार्ड नंबर 38 निवासी मो शमशुल शेख के पुत्र सैफ अली एवं मो सरफराज के पुत्र मो शारूख के रुप में की गयी है. कार्रवाई टीम का नेतृत्व कर रहे सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा ने गुरुवार की शाम बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटी गयी मोबाइल, घटना में इस्तेमाल मोबाइल तथा अपाचे बाइक बरामद किया गया है. लूटी गयी मोबाइल नदी से बरामद हुआ है, जबकि लूटी गयी नगद से उक्त बाइक खरीदी गयी थी. बकौल एसडीपीओ-1, दो दिसंबर 2024 को शहर के आरडी पैलेस के पीछे मोबाइल व्यवसायी से 3.5 लाख कैश व मोबाइल की लूट हुई थी. घटना के सफल उद्भेदन हेतु नगर थाना, डीआइयू को साथ लेकर एसआइटी का गठन किया गया था. मानवीय एवं तकनीकी सूचना के आधार पर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के क्रम में दोनों के द्वारा शार्गिदों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया गया है. दोनों के निशानदेही पर घटना में लूटी गयी मोबाइल को गोताखोरों के दल द्वारा लखनदेई नदी से बरामद किया गया. इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है. छापेमारी टीम में नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विनय प्रताप सिंह, डीआइयू प्रभारी पुअनि मोसिर अली, प्रपुअनि आदित्य कुमार, सिपाही कफील अहमद व सशस्त्र बल भी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें