महिंदवारा में कुरियर व्यवसायी से लूट मामले में दो बदमाश गिरफ्तार

महिंदवारा थाने की पुलिस टीम ने दो माह पूर्व कुरियर व्यवसायी से लूट मामले में दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 9:27 PM

सीतामढ़ी. महिंदवारा थाने की पुलिस टीम ने दो माह पूर्व कुरियर व्यवसायी से लूट मामले में दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के तुर्की खरारू डकबंगला वार्ड नंबर छह निवासी सत्यनारायण राय के पुत्र कमोद कुमार उर्फ दहाऊ एवं मो मोती अंसारी के पुत्र मो साबीर अंसारी के रुप में की गयी है. सदर एसडीपीओ वन राम कृष्णा ने मंगलवार की शाम बताया कि इन बदमाशों के पास से लूट में प्रयुक्त केटीएम 200सीसी बाइक तथा तीन मोबाइल बरामद किया गया है. विगत दो माह पूर्व कुरियर व्यवसायी रोहित कुमार को रून्नीसैदपुर से अपने घर दरभंगा जाने के क्रम में महिंदवारा थाना अंतर्गत एनएच-77 सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर रात्रि करीब 10.30 बजे कोरलहिया चेक पोस्ट के पास सुनसान जगह पर केटीएम बाइक पर सवार तीन अपराधियों के द्वारा पिस्टल का भय दिखाकर बाइक एवं मोबाइल आदि सामान लूट लिया गया था. उक्त घटना के संदर्भ में महिंदवारा थाना में चार नवंबर 2024 को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस टीम ने मंगलवार को छापेमारी कर लूट में प्रयुक्त बाइक व लूटी गयी मोबाइल के साथ दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में उक्त घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए बताया गया कि अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उनके द्वारा लूट को अंजाम दिया गया था. उनका एक साथी घटना के दौरान लाइनर का काम किया था. उनके दो शेष साथियों की गिरफ्तारी हेतु छानबीन की जा रही है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रणवीर कुमार झा, पुअनि सुमंत कुमार सिंह, प्रपुअनि आशीष रंजन कुमार व सशस्त्र बल शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version