परिहार में फाइनेंस बैंक के कर्मी से लूट मामले में दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस की विशेष टीम ने 48 घंटे में फाइनेंस कर्मी से लूट मामले का खुलासा कर इसमें संलिप्त दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 10:32 PM

सीतामढ़ी/परिहार. पुलिस की विशेष टीम ने 48 घंटे में फाइनेंस कर्मी से लूट मामले का खुलासा कर इसमें संलिप्त दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सदर एसडीपीओ वन राम कृष्णा के नेतृत्व में गठित एसआइटी अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर इन बदमाशों को पकड़ने के साथ लूटे गये मोबाइल, टैब के अलावा लूट में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के हरिबेला गांव निवासी रामदयाल सिंह के पुत्र लालबाबू सिंह एवं बेला थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी श्रीचरण दास के पुत्र अशोक दास के रुप में की गयी है. सदर एसडीपीओ वन राम कृष्णा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 13 जनवरी 2025 को संध्या सात बजे परिहार थाना क्षेत्र के रामनयका के पास भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड के कर्मी वैशाली जिले के तिसिऔटा थाना अंतर्गत चकैया गांव निवासी स्व नवल महतो के पुत्र राहुल कुमार को रास्ते में घेरकर कलेक्शन किये गये एक लाख 22 हजार 54 रुपये सहित टैब, बायोमिट्रिक चार्जर, मोबाइल इत्यादि लूट लिया गया था. इस संदर्भ में 14 जनवरी को परिहार थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 17/25 दर्ज किया गया था. बुधवार को सदर एसडीपीओ के नेृतत्व में एसआइटी का गठन कर तकनीकी शाखा एवं मानवीय साक्ष्यों के सहयोग से उक्त घटना में शामिल दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में दोनों गिरफ्तार बदमाशों ने उक्त घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. इसमें लालबाबू सिंह के विरुद्ध पूर्व से बथनाहा थाना में लूट व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. छापेमारी टीम में परिहार थानाध्यक्ष राजकुमार गौतम व सशस्त्र बल भी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version