देसी पिस्टल व कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
स्थानीय थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान देसी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
पुपरी. स्थानीय थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान देसी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. बछारपुर श्मशान के समीप चेकिंग के दौरान उक्त गिरफ्तारी की गयी है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान नानपुर थाना क्षेत्र के चौपार निवासी सुरेश राय के पुत्र रंजीत कुमार एवं मोहनी निवासी पनेही राय के पुत्र पिंटू कुमार के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर चंद्रभूषण कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की तलाशी लेने पर रंजीत कुमार के पास से एक देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस व एक मोबाइल बरामद किया गया. वहीं, पिंटू कुमार के पास से एक मोबाइल मिला है. पुलिस बाइक के बारे में जानकारी ली तो उसके संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं दी गयी गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में बताया कि कदम चौक स्थित एक सीएसपी को लूटने की उनकी योजना थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष के आवेदन पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है