देसी कट्टा व कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

गाढ़ा थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 6:58 PM

रून्नीसैदपुर. गाढ़ा थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश की पहचान भुतही थाना क्षेत्र के मधुबन निवासी जगदीश महतो के पुत्र सोनू कुमार एवं मेहसौल थाना क्षेत्र के हुसैना निवासी मोहम्मद मुस्लिम के पुत्र आलमगीर उर्फ शूटर के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष रॉकी कुमार के बयान पर स्थानीय थाना में एक प्राथमिक की दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि मंगलवार के अगले सुबह गश्ती के क्रम में सूचना मिली कि आर्म्स के साथ दो युवक एक बाइक से रून्नीसैदपुर की ओर से आ रहा है. सूचना के आधार पर गाढ़ा ब्रह्म स्थान के समीप वाहन चेकिंग शुरू किया गया. वाहन चेकिंग के क्रम में रून्नीसैदपुर की ओर से एक अपाचे बाइक (बीआर 06 डीक्यू 9378) पर सवार दो युवक को रून्नीसैदपुर की ओर से आते देखा गया, जो पुलिस को देख भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पुलिस ने बाइक को जब्त कर दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version