भुतही में लूट की बाइक के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

भुतही थाने की पुलिस टीम ने रविवार को चिलरा मोड़ एनएच 77 के पास लूट की दो बाइक के साथ दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 6:59 PM

सोनबरसा. भुतही थाने की पुलिस टीम ने रविवार को चिलरा मोड़ एनएच 77 के पास लूट की दो बाइक के साथ दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों में सोनबरसा थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी रामनारायण साह के पुत्र पप्पू कुमार एवं मो सलीम शेख के पुत्र सुहैल आलम शामिल है. थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है. मालूम हो कि दोनों अभियुक्त कन्हौली थाना क्षेत्र के इंदरवा गांव निवासी लालबाबू महतो के पुत्र रविंद्र महतो पिछले शुक्रवार को परिहार से मजदूरी कर अपने बाइक से घर लौट रहा था. इसी बीच हनुमान नगर व परसा गांव के बीच चाकू से प्रहार कर बाइक लूट लिया गया. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version