26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल छात्रों की टीम का दो दिवसीय दौरा संपन्न

जिले में केईएम मेडिकल कॉलेज मुंबई से आयी मेडिकल छात्रों की टीम का दो दिवसीय दौरा गुरुवार को संपन्न हो गया.

सीतामढ़ी. जिले में केईएम मेडिकल कॉलेज मुंबई से आयी मेडिकल छात्रों की टीम का दो दिवसीय दौरा गुरुवार को संपन्न हो गया. यह टीम अपने कम्युनिटी मेडीसिन के हेड डॉ अचला आचार्य के साथ दौरे पर थी. बताया गया कि यह टीम जिले में फाइलेरिया, कालाजार एवं एईएस के गुड प्रैक्टिस को देखने व समझने आयी थी. जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ रवींद्र कुमार यादव ने बताया कि टीम ने जिले के द्वारा फाइलेरिया के लिए पहल की गयी माइक्रोप्लान, ट्रांसमिशन कंट्रोल, टारगेट पापुलेशन तक विभाग की पहुंच एवं गैप असेसमेंट के साथ ओवरकम जैसे तरीकों से अवगत हुए. एचडब्ल्यूसी स्तर पर चल रहे फाइलेरिया क्लीनिक के बारे में भी जानकारी ली. मेडिकल छात्रों ने कालाजार मुक्त जिले की स्थिति को यथावत रखने के लिए अपनाई जाने वाली विधियों से भी अवगत हुए. कम्युनिटी मेडिसिन की एचओडी डॉ अचला आचार्य ने कहा कि जिले ने ट्रॉपिकल डिजीज पर बहुत ही उम्दा काम किया है. इस जिले ने कई मामलों में देश को भी दिशा दी है जो अनुकरणीय है. वहीं मेडिकल छात्र सलील सकलेचा ने कहा कि फाइलेरिया और कालाजार के गुड प्रैक्टिस बहुत अच्छा लगा. कहा कि लाइव डेमो से बहुत कुछ सीखने को मिला. कम्युनिटी को कैसे इंगेज किया जाए व किसी बीमारी के उन्मूलन के लिए किए गये काम के बारे में बारीकी से जानकारी ली. — एईएस वार्ड का किया मुआयना

मेडिकल छात्रों की टीम ने सदर स्थित एईएस वार्ड और रेफरल एमएमडीपी क्लीनिक का मुआयना किया. वहां की फैसिलिटी और प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी ली. एईएस एसओपी से संबंधित भी प्रश्न पूछे. टीम में पीरामल के डॉ रवींद्र नाथ शर्मा, डॉ इंदिरा नाथ बनर्जी, डॉ तन्मय महापात्रा समेत कुल 24 लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें