बैरगनिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर दो की मौत
दरभंगा-रक्सौल रेलखंड के बैरगनिया रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को सवारी ट्रेन की चपेट में आकर बुर्जुग समेत दो यात्री की मौत हो गयी.
बैरगनिया(सीतामढ़ी). दरभंगा-रक्सौल रेलखंड के बैरगनिया रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को सवारी ट्रेन की चपेट में आकर बुर्जुग समेत दो यात्री की मौत हो गयी. मृतकों में एक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहान थाना क्षेत्र के सिंगरहिया गांव निवासी मंचित राय के पुत्र जफर राय(60 वर्ष) के रुप में की गयी है. जबकि दूसरा मृत युवक की पहचान चोरौत थाना क्षेत्र के यदुपट्टी गांव निवासी मो हारूण(30 वर्ष) के रुप में की गयी है. सूचना पर स्टेशन अधीक्षक जयकांत कुमार व जीआरपी पोस्ट के सिपाही प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. जीआरपी पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया है. स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि घटना शाम 4.05 बजे की है. रक्सौल से दरभंगा जा रही सवारी गाड़ी संख्या 05214 में उतरने व चढ़ने के क्रम में यह हादसा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है