जनता दरबार में दो दर्जन मामलों की हुई सुनवाई

आमलोगों की समस्या के निदान को लेकर समाहरणालय में शुक्रवार को जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 9:55 PM

डुमरा. आमलोगों की समस्या के निदान को लेकर समाहरणालय में शुक्रवार को जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान डीएम रीचि पांडेय ने सभी आवेदकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. उन्होंने कई मामलों का ऑन द स्पॉट निदान कराया तो कई मामलों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में डीएम ने करीब दो दर्जन आवेदकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. बताया गया कि जनता दरबार में पहुंचे आवेदकों में अधिकांश मामले अतिक्रमण, भूमि विवाद, आपसी विवाद, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व विद्युत से संबंधित रहा. जनता दरबार में शामिल अधिकारियों को डीएम ने निर्देश दिया कि प्राप्त जन शिकायतों के निष्पादन की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें. इसमें किसी भी तरह की कोताही स्वीकार्य नहीं होगी. वहीं, उन्होंने बिहार लोक शिकायत अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार की सुनवाई किया, जिसमे कुल 11 परिवाद की सुनवाई कर चार वादों का निष्पादन किया.

Next Article

Exit mobile version