दो दोस्तों ने रस्सी से फांसी लगा किया सुसाइड
दो दोस्त ने एक साथ एक ही रस्सी में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है. मामला थाना क्षेत्र के गिसारा गांव का है.
परसौनी(सीतामढ़ी). दो दोस्त ने एक साथ एक ही रस्सी में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है. मामला थाना क्षेत्र के गिसारा गांव का है. जहां शनिवार की देर रात्रि को गिसारा गांव के ही सुनील झा के 24 वर्षीय पुत्र आशुतोष उर्फ छोटू झा तथा इसी गांव के स्व गणेश झा के 26 वर्षीय पुत्र दीपक झा उर्फ गुगु ने अपने ही बगीचे में गले में रस्सी डालकर फांसी लगाकर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली. दोनों के परिजनों ने रविवार की सुबह शव को अंतिम संस्कार कर दिया. जानकारी के अनुसार, गुगु एलएलबी व छोटू बीबीए का छात्र था. दोनों आपस में गहरे दोस्त थे. इधर कुछ सालों से दोनों बेरोजगारी में आर्थिक तंगी में रहने को लेकर काफी डिप्रेशन में रहता था. शनिवार की रात्रि करीब 10 बजे गुगु व छोटू ने पगछिया स्थित सुनसान जगहों पर अपने ही आम के बगीचा में जाकर फांसी लगाकर सुसाइड कर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली. शनिवार की देर रात्रि तक उक्त दोनों दोस्त ने अपने अपने घर नही पहुंचा तो परिजन ने उसे खोजते-खोजते आम के बगीचा में पहुंचें, जहां उक्त दोनों दोस्त को एक साथ आम के पेड़ से लटके देखकर हैरान रह गया. घटना की जानकारी गांव में फैलते ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. रविवार की सुबह दोनों युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया. पंचायत के सरपंच रीता देवी, को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक विपिन झा आदि ने बताया कि गुगु व छोटू कई सालों से गहरा डिप्रेशन का शिकार था, जिसका इलाज भी चल रहा था. थानाध्यक्ष ओम पुकार प्रिय ने बताया कि घटना की कोई जानकारी नही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है