10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनदेई नदी में डूबने से दो लड़की की मौत

कन्हौली थाना क्षेत्र के खाप खोपराहा पंचायत स्थित मोहचट्टी गांव में सोमवार के दोपहर लखनदेई नदी के पानी में डूबने से दो लड़की की मौत हो गई.

सोनबरसा. कन्हौली थाना क्षेत्र के खाप खोपराहा पंचायत स्थित मोहचट्टी गांव में सोमवार के दोपहर लखनदेई नदी के पानी में डूबने से दो लड़की की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार गांव के वार्ड नंबर 13 निवासी मोहम्मद हामिद रजा के 10 वर्षीय पुत्री गुंचा खातुन व मोहम्मद शेख हसमत के 12 वर्षीय पुत्री अफसरी खातुन गांव से पश्चिम आम के बगीचे के पास लखनदेई नदी का पानी सरेह की ओर जा रहा था. उसी बीच दोनों लड़की मछली पकड़ने के लिए पानी में दौड़ पड़ी. जिससे एक लड़की पानी के बहाव में बहने लगी तो दूसरी बचाने गई तो दोनों पानी में बहते हुए डूब गयी. हल्ला होने पर ग्रामीणों ने जुटकर पानी के गढ़े में तलाशी ली तो दोनों का शव बाहर निकाला गया. घटना की खबर पर थानाध्यक्ष सेन्टु कुमार ने पहुंचकर आवश्यक जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें