12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

598 पीस नशीली दवाओं के साथ दो भारतीय युवक गिरफ्तार

प्रखंड की सीमा के सटे नेपाल के रौतहट जिले की सशस्त्र पुलिस 11वीं बटालियन के जवानों ने मंगलवार की रात्रि

बैरगनिया. प्रखंड की सीमा के सटे नेपाल के रौतहट जिले की सशस्त्र पुलिस 11वीं बटालियन के जवानों ने मंगलवार की रात्रि में गौर-चंद्रनिगाहपुर राजमार्ग स्थित राजपुर नगरपालिका शेख इदरीश द्वार के पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ वाहन में सवार दो भारतीय युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान सीतामढ़ी जिले के बखरी गांव वार्ड नंबर तीन निवासी अमित कुमार(18 वर्ष) व उसी गांव के वार्ड नंबर- चार निवासी रौशन कुमार(20 वर्ष ) के रूप में हुई है. पकड़े गए तस्कर को आवश्यक करवाई के लिए जिला पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस प्रवक्ता व डीएसपी एलिजा गिरी ने बुधवार को नेपाली मीडिया को बताया कि सार्वजनिक भाड़े के वाहन(ना 1 ज 7109) की तलाशी के क्रम में दोनों संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर तलाशी ली गयी. बैग से 598 पीस प्रतिबंधित नशीली दवाएं आइपीटीएल इंजेक्शन व फेरागन बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें