खेलने के क्रम में छत से गिरकर दो बालक जख्मी

अलग-अलग जगहों पर घर की छत पर खेलने के क्रम में गिरकर दो बालक जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 8:07 PM

पुपरी. अलग-अलग जगहों पर घर की छत पर खेलने के क्रम में गिरकर दो बालक जख्मी हो गये. जख्मी बालकों में बनटोलबा गांव के सरोज यादव के करीब तीन वर्षीय पुत्र लोकेश कुमार व बेदौल गांव के धर्मेंद्र शर्मा के करीब दो वर्षीय पुत्र रितू कुमार शामिल है. दोनों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल, सीतामढ़ी में रेफर कर दिया गया. बाइक से गिरकर जख्मी

पुपरी. बाइक से गिरकर हरिहरपुर गांव निवासी चंद्रमोहन ठाकुर जख्मी हो गया. उसका इलाज स्थानीय पीएचसी में किया गया. समुचित उपचार के बाद जख्मी को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल, सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया.

1650 बोतल शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

सुरसंड. रात्रि गश्ती पर निकली भिट्ठा पुलिस ने शनिवार की रात थाना क्षेत्र के भेमुआ गांव के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 1650 बोतल देसी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि पांच तस्कर शराब की बोरी छोड़ अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला. पकड़े गए तस्कर की पहचान चोरौत थाना क्षेत्र के चोरौत वार्ड संख्या चार निवासी सुबोध मुखिया के पुत्र नवल मुखिया, दुखो मुखिया के पुत्र सिकंदर मुखिया व शत्रुघ्न मुखिया के पुत्र रमेश मुखिया के रूप में हुई है. जबकि फरार हुए तस्कर की पहचान चोरौत थाना क्षेत्र के परिगामा गांव निवासी छोटन मुखिया, फुलचंद मुखिया, अरुण मुखिया, भूखल मुखिया व विजय मुखिया के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि उनके ही नेतृत्व में बरामद शराब को जब्त कर सभी आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार तीनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

750 बोतल शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

सुरसंड. स्थानीय पुलिस ने रविवार को थानांतर्गत मलाही गांव के समीप ग्रामीण सड़क पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 750 बोतल देसी शराब के साथ दो बाइक पर सवार तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के चिनगी तकिया गांव निवासी दरेश राय के पुत्र गुड्डू कुमार यादव, महुआईन गांव निवासी रंजन कुमार व विक्की उर्फ जेसीबी के रूप में हुई है. सअनि अरुण कुमार पूरी के नेतृत्व में बरामद शराब व बीआर 06एबी 7383 व बीआर 30बीक्यू 1330 नंबर की दोनों बाइक को जब्त करते हुए गिरफ्तार तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version