पटना : सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मधौलशानी पंचायत के बहरामनगर गांव निवासी बबलू की हत्या के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है दो लोगों ने पीट-पीट कर बबलू को मार डाला. बताया जाता है कि बबलू ने कोरोना सहायता केंद्र को आरोपित परिवार के महाराष्ट्र से आने के संबंध में सूचना दी थी.
बिहार: सीतामढ़ी के मढ़ौल गाँव में एक व्यक्ति को 2 लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। व्यक्ति और उसका परिवार कल ही महाराष्ट्र से लौटे थे। मृतक ने कोरोना सहायता केंद्र को उनकी वापसी के बारे में सूचना दी थी जिससे दो लोगों के परिवार वाले काफी गुस्सा हुए। मामले में 7 लोग गिरफ्तार।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2020
कोरोना वायरस के संदिग्धों की जानकारी देनेवाले युवक की निर्मम हत्या की सूचना मिलने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि यह बेहद दु:खद है. इस मुश्किल घड़ी में हमें एक समाज के तौर पर एकजुट खड़े होने की जरूरत है. इस पर ही भारतीय समाज का भविष्य निर्भर करता है. अपनी जिम्मेदारियों से पीछे ना हटें.
केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन:बिहार में COVID19 के संदिग्धों की जानकारी देने वाले युवक की निर्मम हत्या की खबर बेहद दु:खद है।इस मुश्किल घड़ी में हमें एक समाज के तौर पर एकजुट खड़े होने की जरूरत है। इस पर ही भारतीय समाज का भविष्य निर्भर करता है।अपनी जिम्मेदारियों से पीछे न हटें। https://t.co/mWeBnrb6cj pic.twitter.com/IHznsSCQko
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2020
सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र की मधौलशानी पंचायत के बहरामनगर गांव निवासी बबलू की हत्या के मामले में सात लोगों को नामजद आरोपित किया गया है. हत्या का कारण मुंबई से घर आये ठागा महतो के पुत्र मुन्ना महतो और सुधीर महतो समेत अन्य को कोरोना वायरस के मद्देनजर चिकित्सकों की टीम द्वारा जांच कराया जाना बताया जाता है.
मृतक के भाई गुड्डू कुमार ने अहियापुर मुजफ्फरपुर पुलिस को दिये अपने फर्द बयान में कहा है कि मुंबई से घर आये लोगों के बारे में प्रशासन को टोल फ्री नंबर पर जानकारी देना ही बबलू के मौत का कारण बताया है. आरोपित लोगों में ठागा महतो के पुत्र मुन्ना महतो और सुधीर महतो, भिखारी महतो के पुत्र ठागा महतो, मुन्ना महतो के पुत्र विलास कुमार, जगदीप महतो का पुत्र दीपक महतो और जगदीश महतो का पुत्र मदन महतो शामिल है.
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पुलिस ने मुन्ना महतो और सुधीर महतो समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.