9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरा में चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

डुमरा थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात लालू चौक के पास छापेमारी कर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो बदमाश को गिरफ्तार किया है.

सीतामढ़ी. डुमरा थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात लालू चौक के पास छापेमारी कर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के कुम्हरा विशनपुर गांव निवासी हरिनारायण मंडल के पुत्र बृजमोहन मंडल एवं बाजपट्टी थाना क्षेत्र के संढवारा गांव निवासी रामबहादुर राय के पुत्र मुरारी राय के रुप में की गयी है. इन बदमाशों के पास से लाल व काला रंग की ग्लैमर मोटरसाइकिल नंबर बीआर 30एल 1256 बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार, इन बदमाशों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना के सत्यापन के उपरांत टीम ने घेराबंदी की, जिसमें चोरी की मोटरसाइकिल समेत दोनों बदमाशों को मौके से दबोच लिया गया. पूछताछ में दोनों गिरफ्तार बदमाशों ने बताया है कि हम दोनों शराब एवं चोरी की मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर बदलकर खरीद बिक्री करते हैं. इस संबंध में डुृमरा थाने में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों गिरफ्तार युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी दल में पुअनि आत्मानंद कुमार, प्रशिक्षु दारोगा धीरज कुमार, सपुअनि कपिलदेव यादव व सशस्त्र बल शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें