पिस्तौल व जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
सदर डीएसपी-1 रामकृष्णा के नेतृत्व में एसपी द्वारा गठित विशेष टीम ने मेजरगंज थाना अंतर्गत रघुनाथपुर नन्हकार गांव में रविवार की शाम को छापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे दो बदमाशों को देशी लोडेड पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
सीतामढ़ी. सदर डीएसपी-1 रामकृष्णा के नेतृत्व में एसपी द्वारा गठित विशेष टीम ने मेजरगंज थाना अंतर्गत रघुनाथपुर नन्हकार गांव में रविवार की शाम को छापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे दो बदमाशों को देशी लोडेड पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सोनू पटेल व रुपेश पटेल के रूप में की गयी है. हालांकि, तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये. सदर डीएसपी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि मेजरगंज थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सोनू पटेल के दरवाजे पर कुछ अपराधी एकत्रित होकर अपराध की योजना ना रहे हैं. तब एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर छापेमारी कर दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मेजरगंज थाना अंतर्गत बसबिट्टा बाजार स्थित संदीप ट्रेडर्स से अपराधी श्याम पांडेय के इशारे पर 25 लाख रुपया रंगदारी मांगी थी. सोनू पटेल रीगा और मेजरगंज थाना से अवैध शराब के कारोबार में जेल जा चुका है. छापेमारी में पुलिस निरीक्षक ललित कुमार, पुअनि मनीष कुमार, सिपाही दशरथ कुमार साह, अभिनय कुमार, पीयूष पाठक व सुष्मित कुमार सिंह शामिल थे.