बाइक दुर्घटना में दो व्यक्ति जख्मी, सीतामढ़ी रेफर

पुपरी-सुरसंड मुख्य पथ में बुधवार को बाइक दुर्घटना में दो व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी बलहा निवासी सुरेंद्र महतो के पुत्र शिवम कुमार व

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 9:09 PM

पुपरी. पुपरी-सुरसंड मुख्य पथ में बुधवार को बाइक दुर्घटना में दो व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी बलहा निवासी सुरेंद्र महतो के पुत्र शिवम कुमार व रामपुर पचासी गांव निवासी शिवजी महतो के पुत्र अमलेश कुमार को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां जख्मी दोनों व्यक्ति को चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया. पूर्व के विवाद को लेकर महिला को जख्मी किया, प्राथमिकी

पुपरी. थाना क्षेत्र के बाघासाथी गांव में पूर्व के विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में जख्मी रविशंकर यादव की पत्नी पूनम देवी के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें शिवशंकर यादव, लीला देवी, अंजुला देवी, रत्नेश यादव, दिलखुश यादव को नामजद आरोपी बनाया गया है. आवेदन में पूनम देवी ने बताया है कि उसके पति मजदूरी बाहर रहकर किया करते है. घर पर वह अकेली थी. उसी समय के पूर्व विवाद को लेकर आरोपीगण घर में घुसकर दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. साथ ही घर का सामान वगैरह फेंक दिया. आरोपियों ने उसके शरीर पर पहन रखे जेवरात छीन लिया. मामले को लेकर पंचायत भी हुई, लेकिन पंचायत की बात आरोपियों ने मानने से इंकार कर गए.

शराब के नशे में हंगामा करता व्यक्ति गिरफ्तार

सुरसंड. संध्या गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को नगर स्थित बूढ़ा पोखर के समीप एनएच 227 पर शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान नगर पंचायत वार्ड संख्या 10 निवासी स्व परभंश बारीक के पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि प्रशिक्षु पुअनि अभिजीत कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तार आरोपी का सीएचसी में मेडिकल जांच कराने के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पूर्व के मामले में फरार वारंटी गिरफ्तार

सुरसंड. न्यायालय से निर्गत वारंट के आधार पर स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की रात थानांतर्गत धनाड़ी गांव के वार्ड संख्या तीन में छापेमारी कर एक फरार वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि प्रशिक्षु पुअनि अभिजीत कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तार शौकत शाह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version