Loading election data...

विवाद में मारपीट में दो व्यक्ति जख्मी, भर्ती

थाना क्षेत्र के पुपरी गांव में रविवार को आपसी विवाद के कारण हुई मारपीट में दो व्यक्ति जख्मी हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 9:03 PM

पुपरी. थाना क्षेत्र के पुपरी गांव में रविवार को आपसी विवाद के कारण हुई मारपीट में दो व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी स्थानीय निवासी अमरजीत कुमार व रवि कुमार को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है. बाइक दुर्घटना में युवक जख्मी, पीएचसी में भर्ती पुपरी. पुपरी-सुरसंड मुख्य पथ में रविवार को नारायणपुर गांव के समीप एक बाइक चालक से बदमाश द्वारा रुपये से भरा बैग छीनने के क्रम में बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी हरदिया निवासी फेकन दास के पुत्र संदीप कुमार बैग में एक लाख रुपये रखकर बाइक से पुपरी आ रहा था. इसी क्रम में नारायणपुर गांव के समीप बदमाश चलती बाइक से रुपया भरा बैग छीन लिया. इसी क्रम में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें बाइक चालक संदीप कुमार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी की स्थिति में इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया है. 13.1 लीटर शराब के साथ रिक्शा चालक समेत दो गिरफ्तार सुरसंड. भिट्ठामोड़ में इंडो-नेपाल बॉर्डर स्थित चेकपोस्ट पर तैनात भिट्ठा कैंप के एसएसबी जवानों ने शनिवार की शाम नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 13.1 लीटर नेपाली विदेशी शराब के साथ रिक्शा चालक समेत दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान क्रमशः श्रीखंडी भिट्ठा वार्ड संख्या पांच निवासी स्व मातवर मुखिया के पुत्र मिश्री मुखिया व नेपाल के महोत्तरी जिले के जलेश्वर थानांतर्गत जलेश्वर वार्ड संख्या एक निवासी राम खेलावन महतो के पुत्र मनीष कुमार महतो के रूप में हुई है. एसएसबी के अधिकारी ने बताया कि रिक्शा के सीट के नीचे शराब छुपाकर लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसे जवानों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते ही गिरफ्तार कर लिया. एसएसबी ने जब्त शराब व रिक्शा के साथ गिरफ्तार दोनों तस्कर को भिट्ठा थाना के हवाले कर दिया है. घर में घुसकर नकद, मोबाइल व पायल की चोरी सुरसंड. अज्ञात चोरों ने शनिवार की रात स्थानीय थाना से सटे पश्चिम वार्ड संख्या एक में एक व्यक्ति के घर में घुसकर नकद, एक मोबाइल व एक जोड़ी पायल चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार, चोरी की घटना राघवेंद्र झा के पुत्र अमन कुमार झा उर्फ गुड्डू के अर्धनिर्मित घर में हुई. गृहस्वामी की पत्नी के अनुसार चोर खिड़की के सहारे घर के अंदर प्रवेश कर गया. तत्पश्चात तकिया के नीचे रखा 18 हजार नकद, 10 हजार मूल्य का एक मोबाइल व चांदी का एक जोड़ी पायल चोरी कर ले गया. सुबह में जब गृहस्वामिनी की नींद खुली तो उक्त तीनों सामान गायब पाया. अमन कुमार झा उर्फ गुड्डू कमाने के उद्देश्य से बाहर रहते हैं. संवाद प्रेषण तक थाने में आवेदन नहीं दी गयी थी. आठ लीटर देसी शराब के साथ महिला गिरफ्तार बाजपट्टी. थाने की पुलिस टीम ने शनिवार की देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान बोहा गांव से आठ लीटर देसी चुलाई शराब के साथ स्कूटी सवार महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला की पहचान नानपुर थाना क्षेत्र के गौरी गांव निवासी लालबाबू साहनी की पत्नी चंद्रकला देवी के रूप में की गयी है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version