बेला में गड्ढा में डूबने से दो सगी बहन की मौत

थाना क्षेत्र के परिहार-बेला मुख्य पथ के मनपौर पेट्रोल पंप के समीप पानी से भरा गड्ढा में डूबने से दो सगी बहन की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 7:38 PM

बेला/परिहार(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के परिहार-बेला मुख्य पथ के मनपौर पेट्रोल पंप के समीप पानी से भरा गड्ढा में डूबने से दो सगी बहन की मौत हो गयी. मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के मच्छपकौनी गांव निवासी हैदर अली की पुत्री तबस्सुम खातून (10 वर्ष) व आयशा खातून (सात वर्ष) शामिल है. सोमवार की सुबह करीब 10 बजे दोनों बहन का शव बरामद होने के बाद कोहराम मच गया. बेला थानाध्यक्ष कुमार प्रभाकर ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है. मामले में मृतक की मां रब्बानी खातून ने पुलिस को पंचनामा दे बतायी है कि वह दोनों बेटियों को लेकर मायके (मनपौर) आयी हुई थी. दोनों बहनें नानी के साथ खेत के तरफ आयी थी. नानी खेत में काम कर रही थी, इसी दरम्यान दोनों बहनें खेत के पास पानी भरे गड्ढे में लुढ़क गयी तथा डूब गयी. दोनों को बचाने नानी दौड़ कर आयी, किंतु दोनों की मृत्यु हो चुकी थी. ग्रामीणों द्वारा उपचार हेतु सीएचसी परिहार लाया गया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक की मां खातून ने पुलिस ने को बताया कि दोनों बच्चों को तैरना नहीं आता था, इसलिए डूबने से उसकी मौत हो गयी है. वो शव का पोस्टमार्टम नहीं करना चाहती है. स्वेच्छा से दोनों पुत्री का कफन दफन कर रही है.

— एक हफ्ते में छह लोगों की जा चुकी है जान

एक हफ्ते में मनपौर में छह लोगों की मौत से गांव में बच्चों के प्रति लोग दहशत में हैं. पिछले हफ्ते गुरुवार को मनपौर के मोहनपुर में एक साथ तीन पोती व दादी सहित चार की तालाब में डूबने से मौत हो गयी थी, और सोमवार को दो सगी बहनों की डूबने से गांव में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version