2369 पीस नेपाली शराब व चार बाइक सहित दो तस्कर गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के बलुआ टोला के पास से बुधवार शाम को नेपाल से चार बाइक व 2359 बोतल नेपाली शराब लादकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 9:22 PM

बैरगनिया. थाना क्षेत्र के बलुआ टोला के पास से बुधवार शाम को नेपाल से चार बाइक व 2359 बोतल नेपाली शराब लादकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि छह तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये. –पुलिस ने खदेड़ कर तस्करों को पकड़ा

स्थानीय थानाा के पीएसआई राहुल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप बलुआ टोला, मुसाचक के रास्ते नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाली है. सत्यापन के लिए पहुंची पुलिस को देखते ही सभी तस्कर बलुआ टोला के समीप बाइक छोड़कर भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर दो तस्कर को पकड़ लिया. जबकि छह अन्य भागने में सफल हो गये. बाइक (बीआर 06 डी 4879, बीआर 05 एएच 3230 तथा दो अन्य बिना नंबर के) की तलाशी लेने पर सभी बाइक पर बोरी में रखा हुआ 2359 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद किया गया.

–गिरफ्तार तस्कर बैरगनिया व नेपाल के

तस्कर की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के मसहां आलम गांव निवासी जय चन्द्र राय के पुत्र संदीप कुमार तथा नेपाल स्थित रौतहट जिला अंतर्गत गौर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी बैजू राय के पुत्र राजेश कुमार के रूप में की गई है. पीएसआई राहुल कुमार ने बताया कि शराब व चार बाइक को जप्त करते हुए सभी आठ तस्कर मसहां आलम, वार्ड नं. 3 बच्चु यादव के पुत्र ब्रिकेश कुमार यादव, जय चंद्र राय के पुत्र संदीप कुमार, शिवराज मुखिया के पुत्र रोहित कुमार, नन्हक मुखिया के पुत्र सोनू मुखिया, चन्द्रेश्वर राय के पुत्र नीतीश राय, श्री साह के पुत्र जितेन्द्र साह व नेपाल के रौतहट जिला निवासी बैजू राय के पुत्र राजेश कुमार के विरुद्ध बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version