कन्हौली में 120 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
कन्हौली थाने की पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर मरपा गांव के समीप शराब के साथ बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
सोनबरसा. कन्हौली थाने की पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर मरपा गांव के समीप शराब के साथ बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के दलकावा गांव निवासी अरविंद राय के पुत्र चंदेश्वर कुमार एवं सीतामढ़ी नगर थाना क्षेत्र के बसबरिया निवासी कुलदीप राय के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गयी है. दोनों तस्कर की तलाशी में 120 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद किया गया है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. हरा पेड़ काटने को लेकर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
पुपरी. हरे पेड़ को काटने को लेकर जोगिया गांव के वार्ड संख्या तीन निवासी मो अब्बास की पत्नी मोसररत खातून ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें स्थानीय मो सफी के पुत्र असगर अली को नामजद आरोपी बनाया गया है. आवेदन में मोसरत खातून ने बताया है कि वह आम के बगीचा का रखवाली कर रही थी. उसी समय मुर्गी फसल को नष्ट करने लगी. मुर्गियों को वह फसल से भगा दिया. इससे आक्रोशित होकर आरोपी ने रात्रि में उसके हरे मोहगनी का पेड़ आड़ी से काट दिया है.
दहेज प्रताड़ना को लेकर विवाहिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी
बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के मुरौल गांव निवासी नथुनी मुखिया की पत्नी सविता देवी ने दहेज प्रताड़ना को लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें लिखा है कि उसकी शादी पांच वर्ष पूर्व हिंदू रिवाज से संपन्न हुई थी. कुछ दिनों तक ससुराल में रही उसके बाद उसके पति नथुनी मुखिया दहेज में मोटरसाइकिल एवं एक लाख रुपया उसके पिता से मांगने लगे. नहीं देने पर उसके साथ शराब के नशे में मारपीट भी की गयी तथा गाली गलौज किया गया. प्राथमिकी में पति के अलावा ससुर बनई मुखिया एवं सास शीला देवी को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है