220 बोतल सौंफी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
मद्य निषेध विभाग द्वारा भिट्ठामोड़ चेक पोस्ट पर 220 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक टेंपो व दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुपरी. मद्य निषेध विभाग द्वारा भिट्ठामोड़ चेक पोस्ट पर 220 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक टेंपो व दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति पुनौरा थाना क्षेत्र के तलखापुर निवासी मो हफीज के पुत्र मो आलम, मेहसौल थाना क्षेत्र के राजोपट्टी निवासी मो रिजवान आलम के पुत्र मो वाजीद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में जमादार रजत कुमार चौधरी के आवेदन पर मद्य निषेध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 124.5 लीटर देसी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार बैरगनिया. थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदवारा गांव के पास शनिवार को स्थानीय पुलिस ने 124.5 लीटर नेपाली देसी रिलेक्स शराब समेत एक बाइक (बीआर 30आर 1458) व मौके से तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना की सत्यापन हेतु प्रपुअनि राहुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मौके से भागते हुए तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. तीनों तस्करों की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के मसहां आलम गांव निवासी अशोक दास के पुत्र संदीप कुमार, प्रभु राय के पुत्र रामप्रवेश कुमार तथा चुल्हाई राय के पुत्र रामबाबू यादव के रूप में की गयी है. तीनों गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अनुरूप प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है