270 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
कन्हौली थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर मंगलवार की देर रात खाप खोपराहा गांव के पास नेपाली सौंफी शराब के साथ बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार किया है.
सोनबरसा. कन्हौली थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर मंगलवार की देर रात खाप खोपराहा गांव के पास नेपाली सौंफी शराब के साथ बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा गांव निवासी शिवजी सहनी के पुत्र विश्व मोहन कुमार व सहियारा थाना क्षेत्र के सहियारा गांव निवासी गुलाम सहनी के पुत्र देवन नारायण कुमार के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष सेंटू कुमार ने बताया कि तस्कर के पास से 270 बोतल शराब बरामद किया गया है. साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बिना निबंधन नंबर के मोटरसाइकिल जब्त कर ली गयी है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पुत्री के अपहरण की दर्ज करायी प्राथमिकी
रीगा. थाना क्षेत्र के एक गांव के पिता ने अपने 17 वर्ष की नाबालिग पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में मेहसौल थाना क्षेत्र के कुष्ठ कॉलोनी वार्ड नंबर एक निवासी करण साह, नथुनी साह एवं उसकी पत्नी को आरोपित किया है. बताया कि पुत्री खाना खाकर सो गयी. सुबह में जगने पर देखा गया तो वह घर में नहीं थी.
छेड़खानी का विरोध करने पर महिला को जख्मी किया, प्राथमिकीरीगा. थाना क्षेत्र के कटहरा गांव निवासी चंदा देवी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि पुत्री गांव के कुछ लड़कियों के साथ बगल के मझौरा गांव में पढ़ने जाती है. जाने और लौटने के दौरान गांव के कुछ मनचले युवक हमेशा लड़कियों के साथ छेड़खानी करता रहता है. जिसमें कटहरा गांव निवासी नीरज कुमार, राजीव कुमार, प्रवीण कुमार, निर्मल कुमार, वरुण कुमार, कृष्ण कुमार शामिल है. इस बात को लेकर लड़कियों के अभिभावक मेरे साथ आरोपियों के माता-पिता को शिकायत किया. ग्रामीण स्तर पर पंचायती हुई. मुखिया एवं सरपंच सभी लोग मामले का निपटारा कर दिये. फिर अगले दिन सभी आरोपियों ने वही हरकत करना शुरू कर दिया. जब दोबारा हमलोग शिकायत करने गए तो सभी आरोपी अपने-अपने परिजनों के साथ लाठी डंडा आदि हरवे हथियार से लैस होकर सभी लोगों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. घायल अवस्था में परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है