नेपाल के सर्लाही में नशीली दवा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

नेपाल के सर्लाही जिले की मलंगवा थाने की पुलिस ने शुक्रवार रात अलग-अलग कार्रवाई में प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 9:34 PM

सोनबरसा. नेपाल के सर्लाही जिले की मलंगवा थाने की पुलिस ने शुक्रवार रात अलग-अलग कार्रवाई में प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान जिले के हरिवन नगरपालिका वार्ड नंबर 9 निवासी धर्मेंद्र कुमार एवं बागमती नगरपालिका वार्ड नंबर 12 बथान टोल निवासी ओमप्रकाश बर्णवाल के रुप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, प्रहरी चौकी नारायणपुर की गश्ती दल ने गुप्त सूचना पर परसा गांवपालिका से धर्मेंद्र राउत को गिरफ्तार कर लिया. उसकी बाइक(मधेश प्रदेश 1-01-02-054 प 4834) के डिक्की में छिपाकर रखा 100 मिली के 201 बोतल कोरेक्स कफ सिरप बरामद किया गया. वहीं, प्रहरी चौकी सिमरा फेनहारा की पुलिस ने विष्णु गांवपालिका से 100 मिली के 197 बोतल कोरेक्स एवं 440 पीस नाइट्रावेट टैबलेट नशीली दवा बरामद किया है. पुलिस को देख तस्कर नशीली दवाओं को फेंक फरार हो गया. इलाका प्रहरी कार्यालय करमैया की पुलिस बल ने बागमती नगरपालिका वार्ड नंबर 12 बथान टोल से ओमप्रकाश बर्णवाल को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 330 एमपुल नशीला इंजेक्शन बरामद किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version