बैरगनिया. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 20वीं बटालियन व सीमा शुल्क विभाग(कस्टम) की टीम ने अलग-अलग कार्रवाई में 1.16 लाख मूल्य के तस्करी के सामान के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान नेपाल के रौतहट जिले के लक्ष्मीपुर गांव निवासी सोमन राय एवं अनीस के रूप मे की गयी है. स्थानीय कस्टम के वरीय अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उनके नेतृत्व में बुधवार को बैरगनिया के मसहा नरोत्तम-लक्ष्मीपुर बॉर्डर पर सीमा शुल्क के जवानों ने प्रिवेंटिंग चेकिंग अभियान चलाकर प्रतिबंधित सामग्री, चावल, लाल मिर्च, सर्फ, नारियल, बिस्कुट सहित कुल 12 हजार रुपए की सामग्री को जब्त किया है. तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी व बाइक भी जब्त किया गया है. इधर, एसएसबी 20वीं बटालियन के जवानों ने बुधवार की सुबह 4.00 बजे गश्ती के दौरान पिलर संख्या 344/5 सिंदुरिया-महादेवपट्टी बॉर्डर के पास बैरगनिया से नेपाल ले जा रहे 14 हजार रुपए के सलवार सूट को जब्त किया है. जबकि तस्कर भागने में सफल हो गए.
1.16 लाख मूल्य के सामान के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
बैरगनिया. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 20वीं बटालियन व सीमा शुल्क विभाग(कस्टम) की टीम ने अलग-अलग कार्रवाई में 1.16 लाख मूल्य के तस्करी के सामान के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement