850 बोतल सौंफी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

थाने की पुलिस टीम ने शनिवार की देर रात हरपुर कला गांव में नेपाल निर्मित सौंफी शराब के साथ बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 9:14 PM

मेजरगंज. थाने की पुलिस टीम ने शनिवार की देर रात हरपुर कला गांव में नेपाल निर्मित सौंफी शराब के साथ बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान हरपुर कला वार्ड नंबर सात निवासी अजय सिंह एवं वार्ड नंबर तीन निवासी शिवाजी राय शामिल है. थानाध्यक्ष ललित कुमार ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि तस्करों के पास से कुल 850 बोतल शराब बरामद की गयी है. तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक भी जब्त की है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पॉस्को एक्ट मामले में आरोपित युवक गिरफ्तार

मेजरगंज. थानाध्यक्ष ललित कुमार सिंह ने शनिवार की शाम सुप्पी थाना के बरहरवा गांव निवासी संजय मंडल के पुत्र गौतम कुमार को गिरफ्तार किया है. बताया कि उक्त युवक रतनपुर-भोकराहा पथ में युवती के साथ छेड़खानी व अमर्यादित व्यवहार कर रहा था, जिसकी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को दबोच लिया गया. वहीं, गिरफ्तार गौतम के विरुद्ध पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. घटना के अनुसंधान की जिम्मेवारी एसआइ श्रीनिवास राम को दी गयी है.

चाकू मारकर लूट मामले में संलिप्त बदमाश गिरफ्तार

रीगा. स्थानीय थाने की पुलिस टीम ने शनिवार रात कुसुमपुर बखरी गांव में छापेमारी कर दो माह पूर्व बाइक सवार व्यक्ति को चाकू मारकर बाइक, रुपये व सोने की चेन लूट मामले में संलिप्त बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार हर्ष झा कुसुमपुर बखरी गांव निवासी मानवेंद्र झा का पुत्र है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि 19 जुलाई 2024 को बगही पावर हाउस स्थित श्मसान घाट के निकट बाइक सवार बदमाशों ने रंजीतपुर गांव निवासी रामविलास यादव के पुत्र सुनील कुमार को चाकू मारकर घायल कर दिया था. इसकेे बाद बाइक, 22 हजार रुपये व करीब 1.50 लाख मूल्य के सोने की चेन लूट ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version