Loading election data...

91 बोतल विदेशी व सौंफी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर सोमवार की रात नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक में छापेमारी कर 91 बोतल विदेशी व नेपाल निर्मित देसी सौंफी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 7:05 PM

बेलसंड. थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर सोमवार की रात नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक में छापेमारी कर 91 बोतल विदेशी व नेपाल निर्मित देसी सौंफी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान मोहल्ले के जुनैद आलम एवं अमित कुमार के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि तस्कर के ठिकाने से 750 मिली के 11 बोतल विदेशी शराब व 80 बोतल सौंफी शराब बरामद की गयी है. छापेमारी टीम का नेतृत्व पुअनि विजय कुमार राम ने किया. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

195 बोतल शराब के साथ सौंफी तस्कर गिरफ्तार

रीगा. थाने की पुलिस ने सोमवार शाम गुप्त सूचना के आधार पर मवि बिरता टोला के पास नेपाली सौंफी शराब के साथ बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान रेवासी वार्ड नंबर आठ निवासी महेश पासवान के पुत्र अनीष कुमार उर्फ अनीष पासवान के रुप में की गयी है. पुअनि मनीष कुमार ने बताया कि तस्कर के पास से 195 बोतल शराब बरामद की गयी है. तस्करी में प्रयुक्त उसकी बाइक जब्त कर ली गयी है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version