180 बोतल देसी व विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
रसलपुर बाजार के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 60 बोतल अंग्रेजी शराब व 120 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.
पुपरी. मद्य निषेध विभाग द्वारा सुरसंड थाना क्षेत्र के सकरी मोड़ व बाजपट्टी थाना क्षेत्र के रसलपुर बाजार के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 60 बोतल अंग्रेजी शराब व 120 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक जब्त कर लिया. गिरफ्तार तस्कर डुमरा थाना क्षेत्र के तलखापुर निवासी मो जलाउद्दीन खान के पुत्र मो फैज खान व यूपी निवासी राम सिंह के पुत्र अनुज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में दारोगा मणिकांत कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
युवक की हत्या मामले में प्राथमिकी, आरोपित गिरफ्तार
पुपरी. नगर के वार्ड संख्या पांच अंतर्गत पुपरी गांव ब्रह्मस्थान के समीप रेलवे लाइन किनारे संदेहास्पद स्थिति में मौत के मामले में मृतक के मां रीना देवी के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें राजा दास, संतोष ठाकुर, छोटू कुमार व अजय कुमार को नामजद बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि उक्त नामजद आरोपी द्वारा मृतक सन्नी कुमार को शराब लाने को कहा. जिसे सन्नी ने शराब लाने से इंकार कर दिया. इस क्रम में नामजद राजा दास दो आदमी से सन्नी को खोजने घर आया. जिसे मां द्वारा कहां गया कि सन्नी भूलन चौक की ओर गया है. मृतक की मां को आशंका है कि नामजद द्वारा उसके पुत्र को हत्या कर शव को रेलवे किनारे फेंक दिया गया. वहीं, पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए संतोष ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
बाइक दुर्घटना में युवक जख्मी, पीएचसी में भर्तीपुपरी. पुपरी-नानपुर मुख्य पथ में मंगलवार को बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी नानपुर निवासी मो जिलानी के पुत्र मो आशिक को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है