12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्हौली में 240 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

कन्हौली थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार की रात बरियारपुर गांव में छापेमारी कर नेपाल निर्मित सौंफी शराब के साथ बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

सोनबरसा. कन्हौली थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार की रात बरियारपुर गांव में छापेमारी कर नेपाल निर्मित सौंफी शराब के साथ बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान थाना क्षेत्र के भाड़सर गांव के वार्ड नंबर छह निवासी विजेंद्र राय के पुत्र सुनील कुमार एवं नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा थाना क्षेत्र के धर्मपुर भाड़सर गांव निवासी तिलाई सहनी के पुत्र धर्मेंद्र कुमार सहनी के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष सेंटू कुमार ने बताया कि तस्कर के पास से जुट की दो बोरी में रखी 240 बोतल शराब बरामद की गयी है. चाचा पर लगाया मारपीट करने का आरोप, प्राथमिकी रीगा. थाना क्षेत्र के भवदेपुर गांव के वार्ड नंबर एक निवासी सचिन पासवान की पत्नी कृति कुमारी ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें चाचा प्रदीप पासवान, मुकेश पासवान, मिंटू पासवान, संतोष पासवान, विक्रांत पासवान, उमेश पासवान समेत अन्य को आरोपित किया है. प्राथमिकी में सास, ससुर समेत अन्य से मारपीट करने तथा लूटपाट करने का आरोप लगाया है. शराब के नशे में हंगामा करते चार गिरफ्तार सुप्पी. थाने की पुलिस ने शुक्रवार की शाम ससौला चौक पर शराब के नशे में हंगामा करते चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान चंदन राम, संजय साह, गुड्डु पासवान एवं अनिल पासवान के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चारों व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें