11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

118 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर सोमवार की शाम नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 एवं पचनौर गांव में छापेमारी कर भूसा में छिपाकर

बेलसंड. थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर सोमवार की शाम नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 एवं पचनौर गांव में छापेमारी कर भूसा में छिपाकर रखे 118 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. वहीं, दो तस्करों को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान स्व राजमंगल राय के पुत्र दिनेश राय एवं फुल मोहम्मद नदाफ के पुत्र खुरशैद नदाफ के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने इसकी पुष्टि की है. दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

मनियारी में दो गुटों में मारपीट, छह आरोपित

सुप्पी. थाना क्षेत्र के मनियारी गांव में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. जख्मी विजय दास के आवेदन पर थाना में मामला दर्ज किया गया है. उसने बताया कि उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की गयी. साथ ही जान के मारने की नीयत से सिर पर चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया गया. आवेदन में मंजय दास, रंभा दास, अरविंद दास, गीता देवी, कौशल्या देवी शिवा कुमारी को आरोपित किया गया है.

तीन बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

मेजरगंज. श्रम संसाधन विभाग द्वारा जिलास्तरीय गठित धावा दल ने मंगलवार को स्थानीय बाजार में छापेमारी की. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बथनाहा सह प्रभारी मेजरगंज सुशांत कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा तीन बालकों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया. वहीं, तीन नियोजकों के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. जिसे बाजार के मिठाई, कपड़ा एवं गैराज में बाल श्रम करवाया जा रहा था. तीनों बच्चों को पुनर्वास हेतु बाल गृह सिमरा भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें