नेपाली देशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
भुतही थाना पुलिस ने गुरुवार की शाम एन एच 77 फुलकाहा मोड़ के समीप एक बाइक सवार दो तस्कर को नेपाली देशी सौंफी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
सोनबरसा. भुतही थाना पुलिस ने गुरुवार की शाम एन एच 77 फुलकाहा मोड़ के समीप एक बाइक सवार दो तस्कर को नेपाली देशी सौंफी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान बेला थाना क्षेत्र के खैरवा विष्णुपुर वार्ड नंबर चार निवासी स्व विनोद साह के पुत्र अनिल कुमार साह व अशोक मलिक के पुत्र वीरेन्द्र मलिक के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष कुमार प्रभाकर ने बताया कि तस्कर नेपाल से अपने हीरो ऐस्पेलेंडर बाइक नंबर बीआर 30ए 2206 पर काले बैग में 74 पीस नेपाली देशी शराब के साथ पकड़ा गया.मोटरसाइकिल व शराब को जब्त करते हुए तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है