56 बोतल सौंफी शराब के साथ दो तस्कर धराये

ने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर रविवार की देर शाम स्थानीय टावर चौक के पास से नेपाली सौंफी शराब के साथ बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 8:52 PM

बाजपट्टी. थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर रविवार की देर शाम स्थानीय टावर चौक के पास से नेपाली सौंफी शराब के साथ बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के केथरिया गांव निवासी इंदल पासवान एवं रतन पासवान के रुप में की गयी है. पुलिस के अनुसार, दोनों तस्करों के पास से 56 बोतल शराब बरामद किया गया. वहीं, तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक भी जब्त की गयी है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

60 बोतल शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

बाजपट्टी. स्थानीय थाने की पुलिस ने रविवार की शाम संधवारा गांव में छापेमारी कर 60 बोतल नेपाल निर्मित सौंफी शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिला की पहचान गांव के ही सुमित्रा देवी के रुप में की गयी है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

70 बोतल सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

बाजपट्टी. थाने की पुलिस ने मघुरापुर सेरहा टोला में छापेमारी कर 70 बोतल नेपाल निर्मित सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, छापेमारी की भनक पर वहां मौजूद दूसरा तस्कर भागने में सफल हो गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान गांव के अशोक कुमार के रुप में की गयी है. प्राथमिकी दर्ज किये जाने के उपरांत गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version