10 किलो गांजा के साथ महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने गश्ती के दौरान 10 किलो गांजे के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला व एक पुरुष शामिल है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 6:33 PM

बेला. पुलिस ने गश्ती के दौरान 10 किलो गांजे के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला व एक पुरुष शामिल है. पुलिस ने इनकी टेंपो भी जप्त की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बेला थाना क्षेत्र के कन्हमां गांव निवासी सुजीत कुमार एवं नेपाल के गौशाला निवासी रेखा गिरी के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष कुमार प्रभाकर ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तार दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस भीसबा बाजार पर गश्ती में थी. इसी बीच चगेनमा की तरफ से सुजीत टेंपो लेकर वहां पहुंचा. इस टेंपो में रेखा भी बैठी थी. पुलिस को देखकर सुजीत टेंपो भगाने लगा. लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. तलाशी के क्रम में उनके पास से 10 किलो गांजा बरामद हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version